मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है
भिलाई नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा हर एक मतदाता को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है, यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र नहीं मिला हो तो स्थानीय बीएलओ से संपर्क करें। अंतिम तारीख का इंतजार मत कीजिए, आप सभी से अपील है कि गणना प्रपत्र बी.एल. ओ. के पास शीघ्र जमा कराइये। गणना प्रपत्र नियत समय पर बीएलओ के पास जमा नहीं करने पर संबंधित मतदाता का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से कट जाएगा तथा मतदाता को दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने, नाम जुड़वाने के लिए पुनः फॉर्म भरने या अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई की ओर से अपील है कि विशेष सघन पुनरीक्षण में उत्साह से भाग लें और आपके बीएलओ को सहयोग प्रदान करें। यदि गणना प्रपत्र को भरने में कोई कठिनाई हो तो आपके बीएलओ , जोन कार्यालय स्थित हेल्प डेस्क या टोल फ्री नंबर 0788- 2294303 पर संपर्क कर सकते हैं। गणना प्रपत्र में सबसे ऊपर आपके बीएलओ का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। आप सब से अपेक्षा है कि अपने बीएलओ को सहयोग करें, प्रत्येक मतदाता के 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तैयार रखें। वर्ष 2003 के विशेष सघन पुनरीक्षण में आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम खोजने के लिए https://voters.eci.gov.in या जोन कार्यालय स्थित हेल्प डेस्क या आपके बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।











.jpg)

Leave A Comment