शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
बालोद,। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में रजत जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर के प्राचार्य श्री नूतन कुमार साहू ने बताया कि रजत जयंती समारोह के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में 10 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ी नृत्य, लोक गीत एवं पारंपरिक वाद्ययंत्रो, तकनीकी प्रदर्शनी, छत्तीसगढ़ी विषयक भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता, एलुमिनाई मीट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमति दामिनी शांडिल्य, प्रशिक्षण अधिकारी श्री भूपेन्द्र जायसवाल एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित थे।











.jpeg)

Leave A Comment