जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बालोद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में निर्माणाधीन पीएम आवासो का किया औचक निरीक्षण
हितग्राहियों से चर्चा कर आवास निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली
बालोद/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने आज बालोद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवासों का औचक निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा कर आवास निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सीईओ श्री चंद्रवंशी ने जनपद पंचायत बालोद के ग्राम पंचायत परसोदा के हितग्राही श्रीमती दयाबती, श्री थानसिंह, श्रीमती सुनीती बाई तथा ग्राम पंचायत लाटाबोड़ के हितग्राही श्रीमती ज्ञानेश्वरी बाई, श्री करणसिंह एवं श्रीमती कमला बाई के आवासों का औचक निरीक्षण कर लाभार्थियो से चर्चा भी की। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा लाभार्थियों को निर्माणाधीन आवासो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिंस्टम, सोखता गड्ढा निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने हितग्राहियों से उनके आवास निर्माण में आने वाली समास्याओं की जानकारी लेते हुए उनके समाधान हेतु संबंधित अमलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायतो में आवास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। सीईओ चंद्रवंशी ने सरपंच, पंच एवं अन्य जन-प्रतिनिधियो से सहयोग लेते हुए जनमानस में एक साकारात्मक माहौल तैयार कर हितग्राहियों से समन्वय स्थापित करते हुए नवीन स्वीकृत अप्रारंभ आवासों को यथाशीघ्र प्रारंभ कराते हुए समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देशित किया। सीईओ श्री चंद्रवंशी ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए योजनाओ से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ के संबंध में भी जानकारी ली। इसके साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने ग्राम पंचायत लाटाबोड़ के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन एवं सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गांव के सरपंच, सचिव एवं अन्य अमलों को निर्माणाधीन कार्यों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक एवं समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने अमृत सरोवर का निरीक्षण कर वृक्षारोपण, पाथवे एवं अन्य कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए रोपित पौधो के रखरखाव एवं देखभाल हेतु रोजगार सहायक, ग्राम सचिव एव सरपंच को निर्देश भी दिया। इस अवसर पर उप-संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।












Leave A Comment