छत्तीसगढ़ युवा रत्न पुरस्कार सम्मान हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर
बालोद। छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत युवा रत्न पुरस्कार सम्मान हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। अपर कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा कल्याण के विभिन्न क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से युवा रत्न सम्मान योजना अंतर्गत 2025-26 हेतु युवा रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा रत्न पुरस्कार हेतु जिले के इच्छुक व्यक्ति एवं संगठन 30 नवंबर 2025 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान स्थित बुनियादी शाला मैदान परिसर में आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण के कार्यालयीन समय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।








.jpg)

Leave A Comment