निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान गणना पत्रक भरने के संबंध में दिशा निर्देश
दुर्ग,/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जारी है। बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) द्वारा मतदाताओं के बीच यह गलत जानकारी प्रसारित की जा रही है कि गणना पत्रक (Enumeration Form) केवल विशेष रंग की स्याही या पेन से ही भरे जाने पर स्वीकार किए जाएंगे। इस भ्रामक सूचना के कारण मतदाताओं में अनावश्यक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि गणना पत्रक भरने के लिए किसी भी विशेष रंग की स्याही या पेन का उपयोग अनिवार्य नहीं है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।सभी BLOs एवं BLO Supervisors को आयोग के वास्तविक दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि पुनरीक्षण कार्य सही जानकारी, पारदर्शिता और निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप संपादित किया जाए।निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें ।













Leave A Comment