आयुक्त ने निर्माणाधीन रोड एवं स्लाटर हाउस का किया निरीक्षण
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन-02 वैशाली नगर अंतर्गत निर्माणाधीन डामरीकरण रोड, डोम शेड एवं स्लाटर हाउस का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर हनुमान मंदिर के समीप 96 लाख की लागत से नवीन डामरीकरण रोड हेतु वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन एवं निगम महापौर नीरज पाल द्वारा भूमि पूजन किया गया था। निगम आयुक्त द्वारा उक्त निर्माणाधीन रोड का अवलोकन किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं अविलम्ब कार्य पूर्ण करने निर्देशित किये है। वैशालीनगर थाना के पीछे पूर्व से डोम शेड निर्मित है जिसका आयुक्त ने जायजा लिया। कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता अर्पित बंजारे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा एवं स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह उपस्थित रहे ।
नेहरू नगर स्थित स्लाटर हाउस का निगम आयुक्त ने निरीक्षण कर कमिश्निंग एवं टेस्टिंग कार्य का अवलोकन किये । स्लॉटर हाउस निर्माण एजेंसी के अनुभवी इंजीनियर नीरज चौधरी के द्वारा स्थापित सभी मशीनरी के बारे में बताते हुए संचालित कर दिखाया गया । स्थापित सभी मशीनरी में कोई दिक्कत नहीं है। आगामी कुछ दिवसों में पशु वध गृह पूर्णतः संचालित हो जाएगा । यहां चिकित्सक की उपस्थिति में प्रमाणित पश्चात ही पशु वध कर विक्रय हेतु दिया जाएगा। स्लॉटर हाउस में मानव स्वास्थ्य को देखते हुए स्वच्छता का पूर्णतः ध्यान दिया गया है । निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना एवं कमलेश द्विवेदी उपस्थित रहे।












.jpg)
.jpg)
Leave A Comment