ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रभारी सचिव  ने खरोरा, झालखम्हरिया और शेर में  धान खरीदी व्यवस्था का लिया जायजा

-पीएम जनमन अंतर्गत कमार बस्ती में पहुंची प्रभारी सचिव
-आजीविका गतिविधियों का किया अवलोकन
-धान खरीदी में किसानों से चर्चा कर ली जानकारी
 महासमुंद / जिले के प्रभारी व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक आज महासमुंद जिले के दौरे पर थे। उन्होंने आज ग्राम खरोरा, झालखम्हरिया और शेर में विकास कार्यों, आजीविका गतिविधियों एवं धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनके साथ बिहान/एनआरएलएम के संचालक अश्वनी देवांगन, अपर आयुक्त विकास श्री एस. आलोक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू एवं एसडीएम अक्षा गुप्ता उपस्थित रहे।
ग्राम खरोरा पहुंचकर प्रभारी सचिव श्रीमती बारिक ने पंचायत क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत परिसर में प्रस्तावित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को आय जनित, आधुनिक डिजाइन युक्त तथा सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया जाए। निर्माण गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य समयबद्ध और मानक के अनुरूप हों। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का अवलोकन किया तथा ग्राम पंचायत विकास योजना को सुव्यवस्थित रूप से तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि 13 व्यावसायिक परिसर को आधुनिक व आकर्षक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय रोजगार एवं पंचायत की आय में वृद्धि होगी।
 निरीक्षण के दौरान सचिव श्रीमती बारिक ने ग्राम झालखम्हरिया में स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों का अवलोकन किया। श्रीमती बारिक ने यहां विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवार से मिलकर चर्चा की और उनकी घरों में जाकर आजीविका गतिविधियों से संबंधित जानकारी ली। फुलेश्वरी एवं मनीषा कमार ने बताया कि वे बांस से टोकरी, सुपा बनाने के साथ बांस शिल्प का कार्य करते है। प्रभारी सचिव ने परिवार की आजीविका कार्य में प्रगति के लिए समूहों को बांस उपलब्ध कराने एवं बांस रोपण कर नर्सरी तैयार करने के निर्देश दिए। कमार समुदाय ने बताया कि उनके लिए यहां घर बनाएं जा रहे हैं। साथ ही उनकी बस्ती तक सड़क बनाया गया है, जिससे वे सुगमता से आना-जान करते हैं। मौके पर मौजूद स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती ज्ञानेश्वरी साहू ने बताया कि वे सेंट्रिंग प्लेट कार्य, कपड़ा सिलाई और सब्जी बाड़ी का कार्य करते हैं। श्रीमती बारिक ने पीएम जनमन अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का अवलोकन किया और सभी घरों में अनिवार्य रूप से शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं। तत्पश्चात उन्होंने ग्राम शेर में सुवा महिला स्व सहायता समूह की सदस्य दिव्या नायक द्वारा किए जा रहे तार फेंसिंग कार्य का अवलोकन किया तथा कार्य प्रशंसा की। सचिव श्रीमती बारिक ने समूह के लिए वर्क शेड निर्माण के निर्देश दिए। समूह ने कोयला आधारित अगरबत्ती निर्माण शुरू करने की इच्छा जताई तथा सब्जी बाड़ी गतिविधि को भी बढ़ावा देने पर इच्छा व्यक्त की। श्रीमती बारिक ने महिला समूहों का उत्साहवर्धन करते हुए अन्य गतिविधियों को अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले ऐसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाए।
 
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखम्हरिया एवं ग्राम शेर धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण किया। ग्राम झालखम्हरिया उपार्जन केन्द्र के प्रबंधक ने बताया कि अभी तक 3000 कट्टा का स्टेक तैयार किया जा रहा है। यहां कुल 12 चबूतरे निर्मित है। आज 40 हेमाल कार्य में लगे है, 26 किसानों के टोकन जारी किया गया है। अब तक कुल 10,980 क्विंटल खरीदी की जा चुकी है। बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था है। प्रभारी सचिव ने मौके पर मौजूद किसानों से चर्चा की। इसी तरह उन्होंने शेर उपार्जन केन्द्र में किसान श्री सेवा राम तारक से चर्चा की। किसान श्री तारक ने बताया कि आज वे 40 क्विंटल धान ऑनलाइन टोकन के माध्यम से बेचने पहुंचे है। ग्राम शेर खरीदी केन्द्र के प्रबंधक ने बताया कि यहां कुल 5 तौल कांटा है, जिससे खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। आज कुल 1,559 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। 29 टोकन जारी किया गया है।
उपार्जन केन्द्रों में प्रभारी सचिव श्रीमती बारिक ने स्टेकिंग, सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही तौल कांटे एवं स्टैक यार्ड की व्यवस्था का जायजा लिया तथा बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता की पुष्टि की। नमी मापने की मशीन की कार्यप्रणाली की जांच की। उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन सूची एवं टोकन व्यवस्था की समीक्षा की तथा खरीदी डेटा को समय पर पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव श्रीमती बारिक ने बारिश/सीलन की स्थिति में धान को सुरक्षित रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था रखने कहा। साथ ही अधिक बफर स्टॉक को अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक रकबा समर्पण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव, डीएमओ श्री आशुतोष कोसरिया मौजूद थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english