पद्मश्री घंटसाला की जयंती पर रविवार को सजेगी सुरों की महफिल
--टी सहदेव
भिलाई नगर। तेलुगु सिनेमा के प्रख्यात पार्श्व गायक पद्मश्री घंटसाला की 103 वीं जयंती पर एसएनजी विद्याभवन, सेक्टर 04 में रविवार को पद्मश्री घंटसाला चैतन्य वेदिका के तत्वावधान में पाडुता तीयगा सीजन 9 में तेलुगु फ़िल्मों के मधुर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस संगीतमय कार्यक्रम में स्वर सम्राट एवार्ड से सम्मानित हैदराबाद के डॉ शरतचंद्र और स्वर कलानिधि एवार्डी वैजाग के सोमेश सुरों की महफिल सजाएंगे। सोमेश के नेतृत्व वाले ऑर्केस्ट्रा ग्रुप में रमण मूर्ति और बाबूराव वाद्ययंत्रों पर संगति करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक-द्वय देवेंद्र यादव और रिकेश सेन तथा मेयर नीरज पाल शिरकत करेंगे।
अध्यक्ष एएस शर्मा और महासचिव के लक्ष्मीनारायण ने बताया कि चैतन्य वेदिका के संस्थापक एवं प्रदेश के कई गायकों के सुर तराशने वाले दिवंगत आर गणपति राव की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के साथ-साथ स्थानीय गायक भी गीत पेश करेंगे। जिसमें जी वेणुगोपाल, बी रामू, के राजू, एमवी गौरीनाथ, जीएस वेंकटसुब्रमण्यम, जे वेंकट रमण, एन चंद्रशेखर, वी प्रकाश राव, डी श्रीनिवास राव, टी लक्ष्मणमूर्ति, एसवीवी शंकर श्रीनिवास, के दिलीप कुमार, के राधा, लता, एमवी श्रुति, जोशना, एसएनकेवी लक्ष्मी, रानी नायडु, उमा तथा लक्ष्मी रानी सुरों का जादू बिखेरेंगे।










.jpg)

Leave A Comment