ब्रेकिंग न्यूज़

 सेवा और सुशासन के दो साल- मंत्री यादव

0- गजेन्द्र यादव, मंत्री, स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि विधायी 
दुर्ग. प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आप सभी को शुभकामनायें। दुर्ग को विकसित बनाने की दिशा में हम निरंतर कार्यरत है। मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में दुर्ग विधानसभा में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित नगर विकास को लेकर दो साल में करोड़ों की राशि शासन से स्वीकृति मिली है, जो दुर्ग की जनता का भाजपा पर विश्वास का परिणाम है। दुर्ग में विकास सितारा जड़ने आईटी पार्क, बीसीसीआई मैदान को स्थापित करने कार्य जारी है। 
   दुर्ग शहर के जनता के मांग के अनुरूप बुनियादी सुविधाओ को बढ़ावा देने लगातार कार्यरत है। खेल की दिशा में बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण तथा स्विमिंग पुल और उरला स्टेडियम निर्माण अंतिम चरण पर है, 20 से अधिक स्थान पर सार्वजनिक मंच में डोम शेड, शासकीय स्कूलो में संधारण, किसान भवन, शादी ब्याह जैसे बड़े आयोजन के लिए कई वार्ड में करोड़ों की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण जारी है, आवागमन को बेहतर बनाने दुर्ग निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्ड सीमेंटीकरण सड़क पानी निकासी को बेहतर बनाने नाली निर्माण जारी है। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही कला संगीत और धार्मिक- सांस्कृतिक धरोहर के संर्वधन के तहत शहर के आस्था का प्रतीक मां चण्डी मंदिर और बैगापारा शीतला मंदिर की भव्यता को बढ़ाने विकास कार्य की नींव रखी गई है।
    प्रदेश की भाजपा सरकार को आज दो वर्ष पूरे हो गए है। जनता की सेवा ही प्रदेश की भाजपा सरकार का मूल लक्ष्य है। मैं दुर्ग सहित प्रदेश के सभी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने अपने बहुमूल्य मत से हमें जनसेवा का अवसर प्रदान किया। दुर्ग की जनता का भाजपा के प्रति अटूट विश्वास ही हमारी प्रेरणा है, और इसी का परिणाम है की दुर्ग को विकसित बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लगातार विकास कार्यों की सौगात दिए है। जिससे हम सब मिलकर दुर्ग को समृद्ध, शिक्षित और सक्षम शहर के निर्माण का संकल्प लें जो आगामी पीढ़ियों के लिए उदाहरण बने।
उपलब्धियों से भरा दो वर्ष -
1100 से अधिक बिजली पोल और 6 स्थान पर हाई मास्क लाईट - 
दुर्ग वासियों को रात्रि में सुरक्षित आवागमन हेतु बिजली पोल में लाइट्स लगाने विधायक निधि से ₹ 01 करोड़ 16 लाख की स्वीकृति। नये बसाहट वाले कॉलोनी में 1400 से अधिक बिजली पोल सह लाइन विस्तार कार्य जारी है, साथ ही विद्युत लोड को बढ़ाने 20 स्थान पर नये ट्रांसर्फामर की स्थापना की गई है। इसके अलावा 36 लाख की लागत से शहर के 6 स्थान पर हाई मास्क लाईट एवं 10 स्थान पर सोलर हाई मास्ट लगाया जा रहा है। 
दुर्ग को आई टी हब बनाने की दिशा में ठोस कदम - 
आईटी के क्षेत्र में दुर्ग एक नए युग की शुरुआत करने आईआईटी भिलाई एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य आईटी पार्क स्थापना हेतु एमओयू किया गया। 
आईटी पार्क का निर्माण न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप के नए अवसर सृजित करेगा, बल्कि दुर्ग को तकनीकी नवाचार और डिजिटल प्रगति का एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
सड़क का चैड़ीकरण - 
दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों का चैड़ीकरण करने शासन से करोड़ों की राशि स्वीकृति मिल गई है। शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने और आवागमन को सुरक्षित बनाने सड़क का चैड़ीकरण के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। चंडी मंदिर रोड निर्माण व चैड़ीकरण, जेल तिराहा से मिनी माता चैक पुलगांव तक फोरलेन, महाराजा चैक से बोरसी चैक तक फोरलेन, राजेन्द्र पार्क चैक से शहीद चैक होते हुए आईएमए चैक तक फोरलेन, साईंस काॅलेज जीई रोड से स्टेशन रोड निर्माण कार्य, स्टेशन रोड से शहीद चैक तक फोरलेन निर्माण हेतु 01 अरब 5 करोड़ 76 लाख की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है।
खेल का हब बनेगा दुर्ग - 
दुर्ग में खेल को बढ़ावा देने रविशंकर स्टेडियम के पास 144.68 लाख की लागत से शहर का पहला आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इंडोर बैंडमिंटन का लोकापर्ण किया गया। इसके अलावा 148.68 लाख की लागत से स्वीमिंग पुल का निर्माण अंतिम चरण पर है। उरला में 198.39 लाख़ की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण जारी है। दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को बीसीसीआई द्वारा स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। 
नगर विकास में करोड़ों के कार्य - 
दुर्ग विधानसभा में पेयजल को बेहतर बनाने शहर के 4 स्थानों पर शुद्ध आरओ वाटर मशीन की स्थापना, फिल्टर प्लांट 42 एमएलडी में सिविल कार्य एवं 24 तथा 42 एमएलडी के इनर पैनल को आउटडोर करने का कार्य 68.97 लाख की लागत निर्माण किया जा रहा है। जिससे नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके। अमृत मिशन अंतर्गत 18873.60 लाख की लागत से पानी टंकी स्थापना, नल कनेक्शन, पौधा रोपण, पाइपलाइन विस्तार, उद्यान निर्माण कराया जाना है। इसके अलावा शहर के 04 स्थान पर 2 करोड़ की लागत से उद्यान निर्माण किया जाना है। 5 स्थान पर बोरखनन कार्य। 
हर गली बन में रही मजबूत सड़क-नाली- 
शहर के भीतरी गलियों में आवागमन को सुगम बनाने विभिन्न वार्डों में 116 से अधिक स्थान पर सीमेंटीकरण सड़क और नाली निर्माण कराया गया है। 31 करोड़ 6 लाख की लागत से शहर के विभिन्न वार्डों में सीमेंटीकरण, डामरीकरण एवं नाला/नाली का निर्माण कराने स्वीकृति हो चुकी है। इतने बड़े वृहद स्तर पर शहर में पहलीबार विकास कार्य स्वीकृत हुआ है। सिकोला नाला निर्माण हेतु 975.56 लाख की राशि स्वीकृत भी मिल चुकी है। इसके अलावा दुर्ग शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में रोड निर्माण कार्य तथा वार्ड 48 में पुलिया, सड़क निमार्ण हेतु 177.54 की राशि जारी हो चुकी है।
शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर - 
शिक्षा के क्षेत्र में दुर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने दुर्ग में संगीत विश्ववि़द्यालय की स्थापना, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए नालंदा परिसर की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। दुर्ग के मध्य स्थल पर 1142.28 लाख की लागत से 500 सीटर सेंट्रल लाईब्रेरी हेतु राशि स्वीकृत।
दुर्ग शहर के 70 शासकीय स्कूलों को स्मार्ट स्कूल एवं स्मार्ट क्लास बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें से 11 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों एवं 10 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। 4 विद्यालयों में 50 लाख की लागत से भवन संधारण किया जा चुका है। 
चंडी मंदिर व शीतला मंदिर -
दुर्ग शहर के सांस्कृतिक धरोहर के संवर्धन हेतु दुर्ग के आस्था का प्रतीक चंडी मंदिर और बैगापारा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण को 01 करोड़ 20 लाख की लागत से भव्य बनाने नींव रखी गई है। इसके अलावा बैगापारा स्थित अखाड़ा के संर्वधन हेतु कार्य किया जाना है। 
सामुदायिक भवन और डोमशेड - 
शहर के नागरिकों को सुख दुख और शादी ब्याह जैसे आयोजन के लिए विभिन्न स्थान पर सामुदायिक भवन निर्माण जारी है। दुर्ग शहर के 104 स्थानों पर 791.83 लाख की राशि से सार्वजनिक मंच में डोमशेड, मंच निर्माण और सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति मिलने के पश्चात कार्य जारी है इसके अलावा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से शहर के 22 स्थानों पर जैतखाम, भवन निर्माण हेतु 168.60 की राशि स्वीकृत हो चुकी है। 
कालोनी निर्माण - 
शासकी कर्मचारियों को आवास की सुविधा देने 598.35 लाख की लागत से आवास निर्माण।
-- 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english