कुटेसर में 26 अगस्त को 'सुरता ' संकीर्तन व लोक कला महोत्सव का आयोजन

-कार्यक्रम स्वर्गीय देवदास बंजारे व स्वर्गीय जगर प्रसाद बघेल की स्मृति में आयोजित किया गया है
रायपुर। विधानसभा क्षेत्र आरंग के ग्राम कुटेसर में 26 अगस्त शनिवार को संस्कृति विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने स्वर्गीय देवदास बंजारे व स्वर्गीय जगर प्रसाद बघेल की स्मृति में सुरता संकीर्तन व लोककला महोत्सव का आयोजन किया है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे। अध्यक्षता अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के. पी. खांडे करेंगे । कार्यक्रम के संयोजक उपकार पंथी लोकनृत्य के संयोजक दिनेश जांगड़े हैं । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता छग राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी , वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा , वरिष्ठ पंथी कलाकार डॉ. सी एल रात्रे व वरिष्ठ लोक कला साधक राकेश तिवारी होंगे । कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा ।
Leave A Comment