हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में स्टूडेंट 31 अगस्त ले सकेंगे प्रवेश, खोला गया ऑनलाइन पोर्टल
दुर्ग । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2023-24 में ऑनलाइन प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तिथि में वृद्धि कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब छात्रहित की दृष्टि से महाविद्यालयों में स्थान रिक्त रहने पर प्राचार्य की अनुमति से 31 अगस्त तक ऑनलाइन प्रवेश तिथि में वृद्धि कर दी गयी हैं। कुलपति के अनुमति से 10 सितंबर तक प्रवेश दिया जा सकेगा। इस संबंध में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके पश्चात् विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल आरंभ हो गया है। अब विद्यार्थी 31 अगस्त तक महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त होने के कारण विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में प्रवेश पोर्टल ओपन रखे जाने हेतु शासन से आग्रह किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए छात्रहित में प्रवेश तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाने हेतु उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में वर्तमान में लगभग 12 हजार सीटें विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त है। प्रवेश तिथि में वृद्धि होने से इन सीटों को भरे जाने में सहायता होगी। आज प्रवेश पोर्टल शुरू होने के साथ ही विभिन्न कक्षाओं में 192 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन किया। उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर द्वारा जारी पत्र में समस्त क्षेत्रीय अपर संचालकों तथा अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य को अपने अधीनस्थ महाविद्यालयों में प्रवेश की समीक्षा कर रिक्त सीट ज्यादा से ज्यादा भरने हेतु प्रयास करने हेतु निर्देशित भी किया गया है।
Leave A Comment