धान की प्राप्त राशि से किसान बिहारी राम करेंगे बेटियों की शादी
दुर्ग/जेवरा सिरसा उपार्जन केन्द्र में किसानों के धान की निरंतर खरीदी और उठाव किया जा रहा है। 2 दिसम्बर से अब तक 10 हजार क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है। सभी प्रकार के धान का उठाव हो रहा है, जिससे किसान संतुष्ट हैं। किसानों से 21 किं्वटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जा रही है।
इसी कड़ी में सिरसा खुर्द गांव के बिहारी राम साहू, उम्र 53 वर्ष, अपनी 125 कट्टा मोटा धान लेकर पहुंचे। जहां बारदाने भरने, तौलने, सिलाई करने और धान को उसकी क्वालिटी के अनुसार स्टैक में व्यवस्थित रखने के लिए समिति के कर्मचारी लगातार सक्रिय थे। किसान श्री साहू के धान की तौलाई का कार्य जारी था। किसान के चेहरे पर चमक थी, क्योंकि आज सिर्फ धान बेचने का ही दिन नहीं था, बल्कि उनके सपनों के करीब पहुंचने का भी दिन था। इस साल उन्होंने सवा दो एकड़ जमीन में धान लगाया था। इस बार सबसे खास बात थी ऑनलाइन टोकन। उनकी पढ़ी-लिखी बेटियों ने मोबाइल ऐप से पहला टोकन प्राप्त हुआ। बिहारी राम ने बताया कि वह तो मोबाइल ठीक से चला नहीं पाते, पर बेटियों ने कहा अब सब ऑनलाइन होता है और देखो आज मैं टोकन लेकर यहां खड़ा हूँ। श्री साहू ने कहा कि खेती ही सहारा है हमारा। पूरे परिवार की उम्मीद इन्हीं बोरी में भरी पड़ी होती है। सालभर इंतजार करते हैं कि धान बिके और घर की जरूरतें पूरी हों। धान बिक्री से मिलने वाले पैसों से वे अपनी बेटियों की शादी करेंगे। उनके लिए यह पैसा उनकी जिम्मेदारियों और खुशियों का रास्ता है।











.jpeg)

Leave A Comment