दुर्ग जिले की साहित्यिक यात्रा पर परिचर्चा 14 दिसंबर को
दुर्ग. छत्तीसगढ़ राज्य के रजत उत्सव के उपलक्ष्य में, नवा रायपुर में 23, 24, और 25 जनवरी 2026 को तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ एवं दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में 14 दिसंबर 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक एक महत्त्वपूर्ण परिचर्चा आयोजित की जा रही है, जिसका विषय 'दुर्ग जिले की साहित्यिक यात्रा' है। यह परिचर्चा दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित जेष्ठ्य नागरिक संघ भवन, हनुमान मंदिर के पास होगी। इस आयोजन में साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष, श्री शशांक शर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। भिलाई के वरिष्ठ साहित्यकार श्री रवि श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा, भिलाई और जेष्ठ्य नागरिक संघ दुर्ग के अध्यक्ष डॉ. देव कुमार मंडरिक विशिष्ट अतिथि होंगे। 'दुर्ग जिले की साहित्यिक यात्रा' विषय पर श्री गुलबीर सिंह भाटिया, श्रीमती सरला शर्मा, श्री अरुण निगम (सभी वरिष्ठ साहित्यकार), और कला परंपरा के अध्यक्ष श्री डी. पी. देशमुख जैसे विद्वान वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष बलदाऊ राम साहू और सचिव राकेश गुप्ता 'रूसिया' ने सभी साहित्य प्रेमियों और नागरिकों से इस महत्त्वपूर्ण साहित्यिक गोष्ठी में उपस्थित होने की अपील की है।











.jpeg)

Leave A Comment