सुषमा के सर सजा तीज क्वीन का ताज, वंदना फर्स्ट रनरअप
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस में रविवार को हमर संगवारी ग्रुप के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति तथा आधुनिक जीवनशैली के विविध रंगों के बीच तीज मिलन समारोह मनाया गया। इस दौरान तीज क्वीन प्रतियोगिता भी रखी गई। दस प्रतिभागियों के बीच हुए इस दिलचस्प मुकाबले में सुषमा चंद्राकर को तीज क्वीन का खिताब मिला, जबकि फर्स्ट रनरअप वंदना साहू को और सेकंड रनरअप दीपाली वर्मा को घोषित किया गया। इनके अलावा टॉप फाइव में बबीता केला एवं सुनीता ठाकुर ने भी जगह बनाई थी।
प्रतियोगिता में जज के तौर पर छालीवुड अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम, एसोसिएशन की उपाध्यक्ष कीर्तिलता वर्मा तथा संगीता साहू उपस्थित थीं। सभी प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया था, जिसके अंतर्गत उन्हें हरी साड़ी पहने हुए चश्मा लगाकर छत्तीसगढ़ी गीतों की धुन पर कैटवाकिंग करनी थी।
कार्यक्रम की शुरुआत मातारानी की पूजा से की गई। इस अवसर पर एक ओर जहां विमला साहू ने राज्य गीत 'अरपा पैरी के धार' को बहुत ही सुरीली आवाज में गाया, तो दूसरी तरफ प्रहसन के अंतर्गत रश्मि साहू तथा देवप्रभा साहू ने हास्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब लोटपोट किया। इस मौके पर महिलाओं ने एकल, युगल और समूह नृत्य भी पेश किया। एकल नृत्य में देव प्रभा, सुषमा चंद्राकर, सुनीता ठाकुर तथा नाशी वर्मा, युगल नृत्य में ममता वर्मा और नाशी वर्मा एवं समूह नृत्य में गायत्री देवांगन, सीमा देवांगन, आशा वर्मा, मंजू देवांगन, बबीता केला, सत्यभामा साहू, प्रतिमा, योगिता देवांगन, सविता पिस्दा, प्रतिभा देवांगन, सुनीता चंद्राकर, कविता सिन्हा, सुनीता ठाकुर, चेतन वर्मा तथा इंदू साहू ने शानदार परफॉर्म किया। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश की स्त्रियों का प्रमुख नृत्य 'सुआ नृत्य' भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिलाओं ने अपनी भाव-भंगिमाओं को उम्दा तरीके से अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ममता वर्मा ने किया।
Leave A Comment