दंतेवाड़ा जिले के कृषक ऑयल पाम के संबंध में प्रशिक्षण सह भ्रमण पर गये तेलंगाना
-कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना
दंतेवाड़ा । कलेक्ट्रेट परिसर से सोमवार को उद्यानिकी विभाग के तत्वाधान में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-ऑयल पाम योजनान्तर्गत जिले के 60 कृषकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण सह भ्रमण पर तेलगांना राज्य के भद्राचलम जिले के अष्वारापेटटा नगर रवाना किया गया। ज्ञात हो कि उद्यानिकी विभाग, द्वारा जिले में ऑइल पाम की खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों एवं विभागीय अधिकारियों को आधुनिक एवं व्यावहारिक तकनीकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय अध्ययन-भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दो दिवसीय भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा वहां तेलंगाना ऑइल पाम फेडरेशन की ऑइल पाम फैक्टरी का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा। यहाँ किसानों को ताजे फलों के गुच्छों से तेल निष्कर्षण की संपूर्ण प्रक्रिया, आधुनिक मशीनरी, गुणवत्ता नियंत्रण, भंडारण व्यवस्था तथा विपणन प्रणाली की जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त तेलंगाना राज्य के तीन विकसित एवं फलधारी ऑइल पाम प्रक्षेत्रों का भी भ्रमण कराया जाएगा, जिससे किसान फसल की वास्तविक स्थिति, उत्पादन क्षमता एवं प्रबंधन प्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें। इसके साथ ही भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत हैदराबाद की तकनीकी टीम द्वारा किसानों को ऑइल पाम की नर्सरी प्रबंधन, उन्नत किस्मों के पौधों का चयन, वैज्ञानिक पद्धति से पौधरोपण, उद्यान प्रबंधन, एफएफबी उत्पादन, कटाई एवं परिवहन, तथा फैक्टरी से समन्वय व्यवस्था के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ ही ऑइल पाम खेती की लागत-लाभ संरचना, दीर्घकालीन आर्थिक लाभ एवं जिले में इसकी संभावनाओं पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इस दौरान उपस्थित कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने कृषकों को शुभकामनाएं देते हुए आषा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कृषक अपनी इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान पाम ऑयल खेती तौर तरीके बेहतर ढंग से समझकर। जिले के अन्य कृषकों को भी पाम ऑयल सहित अन्य उद्यानिकी फसलों की खेती करने के लिए प्रेरित करेगें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी प्रशिक्षण भ्रमण पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भी भेजा जायेगा। इसके लिए विभागीय प्रस्ताव अपेक्षित है। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुंजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्रीमती मीना मंडावी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।












.jpeg)

Leave A Comment