लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 25 दिसम्बर तक
सांसद खेल महोत्सव 2025 का चतुर्थ चरण
-प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 23 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10.00 बजे रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में
दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन में जिले में सांसद खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत चतुर्थ चरण ’’लोकसभा स्तर’’ की प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर 2025 तक समय-सारणी अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जिला दुर्ग एवं बेमेतरा के कुल 09 विधानसभा क्षेत्रों (दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, भिलाई, पाटन, अहिवारा, साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़) के विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी इस दल में सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 23 दिसम्बर 2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में आयोजित किया जाएगा, जहाँ सभी विधानसभा खिलाड़ी दलों को अपने प्रभारी अधिकारियों और ऑफिशियल्स के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने सफल आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व सौंपे हैं। आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग को रविशंकर स्टेडियम में उद्घाटन व समापन की सम्पूर्ण व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई एवं महात्मा गांधी विद्यालय में आयोजित होने वाली कुश्ती व वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई को बी.एस.पी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में मैदान समतलीकरण, चूना-मार्किंग, कुर्सी-टेबल, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं हेतु जिम्मेदारी दी गई है। रिसाली और चरौदा निगम के आयुक्तों को अपने विधानसभा के प्रतिभागियों को उपस्थित कराने के साथ-साथ उद्घाटन एवं समापन समारोह हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिश्चित करने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग, पाटन, साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ अपने-अपने क्षेत्रों के चयनित प्रतिभागियों को नोडल अधिकारियों के साथ प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से क्रीड़ागण निर्माण और निर्णयन कार्य सम्पन्न कराने का दायित्व दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त आयोजन स्थलों पर एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार दल तैनात करने तथा पुलिस विभाग को खिलाड़ियों की सुरक्षा हेतु थानों को निर्देशित करने के साथ-साथ उद्घाटन/समापन पर पुलिस बैंड की व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। महाप्रबंधक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आवश्यकतानुसार खेल मैदान और महिला खिलाड़ियों हेतु चेंजिंग रूम व बाथरूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए विभिन्न विद्यालयों में आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साजा और नवागढ़ की महिला खिलाड़ियों हेतु गुरुनानक विद्यालय सेक्टर-6, बेमेतरा, पाटन व भिलाई नगर की महिलाओं हेतु महर्षि दयानंद आर्य विद्यालय, अहिवारा व वैशाली नगर हेतु एम.जी.एम. विद्यालय तथा दुर्ग शहर व ग्रामीण की महिला खिलाड़ियों हेतु शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 में रुकने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार पुरुष खिलाड़ियों के लिए एस.एन.जी. विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री शंकरा विद्यालय हुडको एवं डी.ए.वी. विद्यालय हुडको में आवास तय किए गए हैं। आवास स्थलों पर खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा हेतु महिला एवं पुरुष अधिकारियों की रात्रि विश्राम की ड्यूटी भी लगाई गई है। सभी संबंधित प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे आवास व्यवस्था और खेल मैदान के संचालन हेतु व्यायाम शिक्षकों को कार्यमुक्त करें और आयोजन समिति के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें।











.jpeg)

Leave A Comment