बीरगांव में गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव 27 से
-महायज्ञ हेतु 51 यज्ञ कुंड एवं विशेष प्रदर्शनी बनकर तैयार
रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में रायपुर के बीरगांव में स्थानीय गायत्री परिजनों के द्वारा व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण, एवं राष्ट्र के नव निर्माण के उद्देश्य से राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि हेतु दिनांक 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। गायत्री महायज्ञ आयोजन समिति के संयोजक श्री शंकरलाल साहू ने बताया कि 27 दिसम्बर को 1008 महिलाओं द्वारा मंगल कलश एवं भव्य शोभा यात्रा होगी। 28 दिसम्बर को प्रातः काल में देवस्थापना एवं वेदी पूजन कर यज्ञ प्रारंभ होगा, दोपहर 02 से 04ः30 तक युवा उत्कर्ष सम्मेलन होगा। 29 दिसम्बर को नारी जागरण सम्मेलन में ’’नारियों जागो अपने को पहचानों’’ विषय गोष्ठी कार्यक्रम एवं सांयकाल अखण्ड ज्योति एवं वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी हेतु मातृ श्रद्धांजली संकल्प एवं दीपमहायज्ञ होगा। 30 दिसम्बर को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषिपुत्रों की विदाई होगी। यज्ञ का क्रम 28 से 30 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 08ः30 से 01ः00 बजे तक चलेगा। यज्ञ के दौरान गुरुदीक्षा के साथ-साथ पुंसवन, नामकरण, अन्नप्राशन, मुण्डन, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत, विवाह, जन्मदिवस, विवाह दिवस इत्यादि समस्त संस्कार निःशुल्क किये जायेंगें। संस्कार हेतु हेतु पूर्व पंजीयन कराना होगा।
जिला समन्वयक श्री लच्छूराम निषाद एवं ब्लॉक समन्वयक श्रीमती हेमलता साहू ने बताया कि यज्ञ हेतु पूर्व तैयारी जैसे वेदी बनाना, कलश सजाना, भोजनालय निर्माण, मुख्य मण्डप इत्यादि का कार्य तेजी से चल रहा है इसी के साथ स्थानीय परिजनों द्वारा घर-घर भी संपर्क किया जा रहा है। यज्ञ की तैयारी के संबंध में गुरुवार को बैठक भी रखी गई, जिसमें बीरगांव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, स्थानीय पार्षद श्री वेदराम साहू गायत्री शक्ति पीठ समता कॉलोनी के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री श्याम बैस, के साथ श्री मोहन उपारकर, रामभरोसा निषाद, उमेन्द्र यदु, डागेश्वर साहू, खोमन साहू, चुरावन साहू, कमल सिंह पैकरा, घनश्याम केशरवानी, मोहनलाल साहू, डॉ. हरिशंकर ,संदीप साहू एवं अन्य वरिष्ठ गायत्री परिजन व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment