ग्रामीण व्यवस्था के तहत असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाया अमेरी के ग्रामीणों ने, दंड की व्यवस्था भी की
रायपुर । असामाजिक गतिविधियों से क्षुब्ध व आक्रोशित मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमेरी के ग्रामीणों ने पंचायत व ग्रामीण सभा की संयुक्त बैठक कर ग्राम में चल रहे असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है । बैठक के पूर्व मनाही के बाद भी इन गतिविधियों में लिप्त कतिपय विध्नसंतोषी तत्वों को ग्रामीण व्यवस्था के तहत दंडित करने के साथ - साथ में ग्राम में शराब व जुआ सहित अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ - साथ दूकानों से डिस्पोजल गिलास व पानी पाऊच बिक्री पर भी रोक लगा दिया गया है व उल्लंघन करने वालों के लिये दंड का भी प्रावधान किया गया है जिसे ग्रामहित में ग्रामीणों ने स्वीकार भी कर लिया है । इसके बाद भी नजदीकी मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया व खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली में बिक रहे अवैध शराब बिक्री की वजह से ग्राम में माहौल अशांत रहने से ग्रामीण परेशान हैं ।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ समय से ग्राम के मुट्ठी भर विध्नसंतोषी तत्वों ने ग्राम का माहौल खराब कर रखा था । पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों के लगातार समझाईश के बाद भी वे अपने हरकतों से बाज न आ ग्राम में अशांति का माहौल बना रखे थे । परेशान ग्रामीणों के आग्रह पर पंचायत व ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया जाकर इस पर तत्काल प्रभाव से अमल भी शुरू कर दिया गया है । क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा के आज अमेरी पहुंचने पर ग्रामीणों ने यह जानकारी उन्हें दी जिसकी पुष्टि सरपंच सूरज शर्मा व ग्रामीण सभा अध्यक्ष तुलसी राम साहू ने भी की। ग्रामहित के इस निर्णय के लिये श्री शर्मा ने ग्रामीणों व ग्राम प्रमुखों को बधाई दी । इस दरम्यान ग्रामीणों ने नजदीकी ग्राम कठिया व खौली में अबाध अवैध शराब बिक्री से परेशानी होने की भी जानकारी दी । साथ ही कई ग्रामीणों ने श्री शर्मा के गृह ग्राम टेकारी से भी पियक्कड़ों को शराब उपलब्ध होने की जानकारी दी । श्री शर्मा ने टेकारी के कतिपय असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर ग्रामीणों की नजर होने की जानकारी देते हुये पुख्ता जानकारी मिलते ही चाहे ग्रामीण व्यवस्था के तहत अथवा थाना / आबकारी स्तर पर कार्यवाही का आश्वासन दिया व साथ ही शराब मुहैय्या कराने वाले का नाम व्यक्तिगत जानकारी में लाने का आग्रह किया । खौली व कठिया के पंचायत व ग्राम प्रमुखों से भी चर्चा का उन्होंने आश्वासन दिया ।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment