कृषि विद्यार्थियों की कला ने मंत्रमुग्ध किया
-गायन, नाटक, फाइन आर्ट्स की रंगबिरंगी छटा बिखेरी
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2025 के आज तीसरे दिन प्रदेश के 31 महाविद्यालयों के कृषि छात्रों द्वारा अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। आज की प्रस्तुति में माइम (26 टीम), स्किट (15 टीम), भाषण (26 टीम) वाद-विवाद (27 टीम), पोस्टर मेकिंग (26 टीम), मिट्टी कला (26 टीम), रंगोली (30 टीम), डिजिटल फोटोग्राफी (21 टीम), देश भक्ति गीत गायन (20 टीम), एकल गीत गायन (28 टीम), आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विविध लोक नृत्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया गया। विभिन्न लोक नृत्यों पर विद्यार्थी एवं अन्य दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस तरह मड़ई 2025 का तीसरा दिन उत्साह और उमंग से भरपूर रहा। विद्यार्थियों ने कला की रंगबिरंगी छटा बिखेरी और अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया एवं खुब वाहवाही और तालियां बटोरी।
चतुर्थ दिवस 29 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से लघु नाटिका, तात्कालिक भाषण, लोक एवं आदिवासी नृत्य तथा पाश्चात्य समूह गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ‘‘मड़ई-2025’’ का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 29 दिसम्बर को अपरान्ह 04 बजे सम्पन्न होगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा, कुलपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (छ.ग.) होंगी तथा समारोह के अध्यक्षता डॉ. गिरीश चंदेल, कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय करेंगे। इस अवसर पर डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, आयोजन सचिव डॉ. सुनिल नाग, प्रतियोगिताओं के प्रभारी, निर्णायकगण तथा टीम मैनेजर्स भी गरिमामयी रूप से उपस्थित रहेंगे।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment