नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग ने विभिन्न 24 से अधिक स्थानों में सी एन्ड डी वेस्ट मिलने पर कुल 11100 रूपये जुर्माना वसूला
--वीआईपी रोड पर प्राकृतिक नाले के बहाव को कतिपय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा परिवर्तित करने का प्रयास, जोन 10 ने एसडीएम/तहसीलदार से पत्राचार कर मांगी जानकारी0
रायपुर/ नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा विभिन्न 24 से अधिक स्थलों पर सीएंडडी वेस्ट मिलने पर सड़क बाधा शुल्क के रूप में सम्बंधित भवन स्वामियों से कुल 11100 रुपये जुर्माना वसूला गया है.
इसी प्रकार आज नगर निगम जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड पर रामराजा मार्ग के समीप कतिपय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्राकृतिक नाले को पाटकर जल बहाव को परिवर्तित करने का प्रयास किया जाने की जानकारी मिलने पर नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा सम्बंधित स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया. नाले के संरक्षण हेतु रायपुर एसडीएम/तजसीलदार कार्यालय से पत्राचार कर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 नगर निवेश विभाग द्वारा जानकारी मांगी गयी है और शासन के अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर के निर्देशानुसार की जा रही है.


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment