नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को सांसद बृजमोहन ने किया सम्मानित
-प. बंगाल में आयोजित नौवीं नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने जीता आठ गोल्ड और पांच सिल्वर मेडल
रायपुर। पश्चिम बंगाल में 12 दिसंबर से शुरू हुए तीन दिवसीय नौवीं नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराकर लौटी छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की टीम को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया। बताते चलें कि महाराष्ट्र मंडल के नए ‘सियान गुड़ी’ प्रकल्प के शुभारंभ मौके पर अग्रवाल ने बच्चों को सम्मानित हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडल के सचिव और छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन दंडवते ने बताया कि पश्चिम बंगाल में आयोजित नौवीं नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ रिंग फाइट की टीम ने आठ गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल अपने नाम किए। मंगलवार को भव्य समारोह में सभी पदक विजेताओं और अन्य खिलाड़ियों को भी पदक और प्रमाण पत्र देकर सांसद बृजमोहन ने सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ रिंग फाइट टीम से योगेश कुमार यादव, गौरव हिमने, आयुष्मान कालेले, रौनक वर्मा को गोल्ड, विहान कालेले, तुषार वर्मा, वेदांत साहू को सिल्वर, आदित्य नारायण कन्नौजे, अविनाश जायसवाल और पुष्कर साहू को ब्रांज मेडल मिला। इसी तरह तन्वी साहू, वर्तिका क्षीरसागर, यशिका साहू और प्रकृति दंडवते को गोल्ड, प्रणवी ओगले और रेणू जायसवाल को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment