आयुक्त ने किया वार्ड 15 का औचक निरीक्षण
भिलाईनगर । नगर पालिक निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा आज जोन 02 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, अधोसंरचना विकास और आगामी पर्यावरण परियोजनाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वार्ड की विभिन्न बैकलेन की स्थिति देखी। कई स्थानों पर बैकलेन में अवैध कब्जे के कारण नालियों की सफाई और मरम्मत में बाधा आ रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि वहां जल्द से जल्द नाली निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। इससे क्षेत्र में जल भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
आयुक्त ने वार्ड में चल रहे सफाई अभियान का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और स्वच्छता कर्मियों को नियमित सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड में नवनिर्मित और प्रस्तावित सी.सी. रोड की गुणवत्ता और स्थिति का भी परीक्षण किया।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आयुक्त ने इंदु आई.टी. के पीछे स्थित स्थल का भी निरीक्षण किया। इस स्थान को 'मियावाकी तकनीक' के माध्यम से वृक्षारोपण हेतु चयनित किया गया है। कम जगह में घना जंगल विकसित करने की इस पद्धति से शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार और हरियाली में वृद्धि होगी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने जोन अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनहित के कार्यों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने की बात कही।
इस दौरान जोन आयुक्त ऐशा लहरे, कार्यपालन अभियंता वेशराम सिंहा, अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता अर्पित बंजारे, श्वेता महेश्वर, उप अभियंता चंदन निर्मल, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी शंकर साहनी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।












.jpg)

Leave A Comment