स्मृति पुस्तकालय योजना से शिक्षा को मिला नया संबल : हरीराम पटेल ने दान की पुस्तकें
दानदाताओं ने अब तक दी 6700 से अधिक पुस्तकें
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जिले में संचालित स्मृति पुस्तकालय योजना शिक्षा के क्षेत्र में नया संबल प्रदान कर रही है। इसी क्रम में कंपटीशन अकेडमी के संचालक श्री हरि राम पटेल ने सीजीपीएससी, व्यापम, सामान्य अध्याय, पंचायती राज, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, इंग्लिश, इतिहास, भूगोल, सहित अन्य पुस्तक दान की है । कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने इन पुस्तकों को ग्रहण करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए दानदाता का आभार व्यक्त किया।
जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत अब तक 6700 से अधिक पुस्तकें दान की जा चुकी हैं। ये पुस्तकें जरूरतमंद विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होंगी।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तकें एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रभात सक्सेना अथवा रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment