नन्हें कदमों ने दिया एकता का संदेश
-दिव्य अनुभूति विद्यालय, चांदनी चौक, कोहका का वार्षिक समारोह
- सांसद विजय बघेल अपने बचपन को याद कर हुए भावुक
- वीर बालक ओम उपाध्याय का सांसद ने शाल-श्रीफल स्मृति चिन्ह से किया सम्मान
भिलाई। त्याग, तपस्या और बलिदान की भूमि है भारत... जहां बच्चे-बच्चे में राम और घर-घर बसती है सीता... जहां अनेक धर्म और संस्कृति की एकता विश्व में मिशाल है। विश्व गुरु के इस धरती पर ऋषि-मुनियों के संस्कार हिलोरी मारती है... जी हां यही देखने को मिला दिव्य अनुभूति विद्यालय, चांदनी चौक, कोहका के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में।
जहां नन्हें कदमों ने आने वाले खतरों की ओर इशारा करते हुए एकता बनाए रखने का संदेश दिया, तो वहीं लोक संस्कृति, परंपरा और सुमधुर गीतों से पारंपरिक वेशभूषा में छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम प्रस्तुति देकर तालियां बटोरीं। इस अवसर पर स्कूल की अनेक गतिविधियों में सालभर श्रेष्ठता का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।
वीर बालक ओम का सांसद ने किया सम्मान
समारोह के मंच पर खास अवसर रहा कि राज्य के वीर बालक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से "साहिबजादा अजीत सिंह" अवार्ड से सम्मानित, दिव्य अनुभूति विद्यालय में ग्यारहवीं का छात्र ओम उपाध्याय को उनकी वीरता और साहस के लिए सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल और शिक्षाविद् स्कूल संचालक जेपी घनघोरकर, संगठन प्रभारी भाजपा कवर्धा महेश वर्मा ने शाल-श्रीफल, मैडल और स्मृति चिन्ह से ओम का अभिनंदन किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने स्कूल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शिक्षाविद् जेपी घनघोरकर के प्रयासों की सराहना की, वहीं स्कूल के समय में अपने बचपन को याद कर भावुक हो गए। समारोह का बेहतरीन संचालन प्राचार्य माधुरी वर्मा और प्रभारी अन्नपूर्णा ने किया। शिक्षिका रूपेश्वरी साहू, ममता पांडे, जागेश्वरी वर्मा, चित्रलेखा साहू, तिलेश्वरी साहू, अनिता शर्मा, रोहाणी जंघेल, विद्या देवांगन, गिरिजा जंघेल, मंजुलता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम पूरा हुआ।
ये रहे समारोह के अतिथि
समारोह के अतिथियों में भाजपा भिलाई पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया, कार्यक्रम संयोजक संगठन प्रभारी भाजपा कवर्धा महेश वर्मा, भाजपा आईटी प्रदेश सह संयोजक अमित मिश्रा, प्रतिष्ठित समाज सेवी निशिकांत शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष निगम भिलाई संजय जे. दानी, अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा स्वीटी कौशिक, जिला संयोजक, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, भिलाई दुर्ग डॉ. प्रदीप चौधरी, भाजपा जिला दुर्ग संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ ब्रजकिशोर द्विवेदी, उपाध्यक्ष भाजपा भिलाई इस्पात मजदूर संघ शारदा गुप्ता, अध्यक्ष कोहका व्यापारी संघ कन्हैया लाल सोनी, जिला सह संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ भाजपा सुरेश मालवीय, अशोक यादव, शैलेंद्र वर्मा व भानु जंघेल थे।












.jpg)

Leave A Comment