जल जीवन मिशन, सोलर हाई मास्ट, सौर सुजला एवं सोलर पावर प्लांट योजनाओं से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का हो रहा विस्तार
- पिछले 2 वर्षों में 11 सोलर पंपों, 61 सोलर हाईमास्ट संयंत्रों, 253 सोलर पंपों एवं 2 सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किए गए
राजनांदगांव । जिले में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए क्रेडा विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, सोलर हाई मास्ट, सौर सुजला एवं सोलर पावर प्लांट जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इन योजनाओं से जहां एक ओर स्वच्छ पेयजल, सिंचाई और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे है।
जल जीवन मिशन योजना
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी ग्रामों के हर घर तक स्वच्छ पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना की शुरूआत की गई। मिशन का लक्ष्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध कराना है। क्रेडा विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 9 मीटर एवं 12 मीटर स्ट्रक्चर ऊंचाई के साथ 10 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी स्थापित कर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। जल जीवन मिशन योजना के तहत पिछले 2 वर्षों में अब तक कुल 11 नग सोलर पंपों की स्थापना की गई है।
सोलर हाई मास्ट योजना-
क्रेडा विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामों, कस्बों, निकायों, शहरों के मुख्य चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों में प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के लिए सोलर हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना की जा रही है। इन संयंत्रों की सुंदरता एवं बाधा रहित प्रकाश व्यवस्था के कारण यह संयंत्र अत्यंत लोकप्रिय हो चुका है। इससे रात्रिकालीन आवागमन सुरक्षित हो रही है तथा इन संयंत्रों की स्थापना से अंधकार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं एवं अपराधों में कमी लाई जा सकती है। जिले में पिछले 2 वर्ष में कुल 61 नग सोलर हाईमास्ट संयंत्र स्थापित किया जा चुका है, जिससे नागरिकों को प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध हो रही है। अब गांव के चौक-चौराहों में लोग चौपाल लगाकर रात्रि में भी अपनी समस्याओं का निराकरण कर रहे हंै।
सौर सुजला योजना-
क्रेडा विभाग द्वारा विद्युत पहुंच विहीन क्षेत्रों के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सौर सुजला योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें कृषकों के कृषि भूमि के सिंचाई हेतु कम लागत में सोलर पंप संयंत्र का स्थापना कार्य किया जाता है। जिला अंतर्गत पिछले 2 वर्ष में सौर सुजला योजनांतर्गत 3 एचपी एवं 5 एचपी क्षमता के कुल 253 नग सोलर पंप का स्थापना कार्य किया जा चुका है। हितग्राही अंशदान 3 एचपी हेतु अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 10 हजार रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 15 हजार रूपए एवं सामान्य वर्ग हेतु 21 हजार रूपए तथा 5 एचपी हेतु अनुसूचित जाति व जनजाति हेतु 14800 रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 19800 रूपए एवं सामान्य वर्ग हेतु 24800 रूपए है। योजना का लाभ लेने से कृषकों को 12 माह सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो रही है तथा प्रति माह होने वाले विद्युत भार से मुक्त हो गये है।
सोलर पॉवर प्लांट योजना-
क्रेडा विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय भवनों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न क्षमताओं के सोलर पॉवर प्लाटों की स्थापना किया जाता है। जिला में क्रेडा द्वारा पिछले 2 वर्ष में कुल 2 नग सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया जा चुका है। सोलर पॉवर प्लांट क्षमता 2.4 किलोवॉट से 6 किलोवॉट तक का है।












.jpg)

Leave A Comment