सही प्लानिंग से मिलेगी सफतला- पुष्कर काले
- संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के बच्चों को आईएफएस अधिकारी ने प्रतियोगी परीक्षाएं के लिए दिए महत्वपूर्ण टिप्स
रायपुर। मोबाइल और परिवार से दूर रहकर पढ़ाई करने के अलावा अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, सही प्लानिंग से सफलता प्राप्त की जा सकती है। यूपीएससी में आल इंडिया लेवल पर 26वीं रैंक हासिल कर पुष्कर इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज में सलेक्ट होने वाले राजधानी रायपुर के पुष्कर काले ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए सही प्लानिंग तैयार करना और उसे फालो करना आवश्यक होता है। बताते चलें कि वे महाराष्ट्र मंडल के संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में कैरियर को लेकर बच्चों के डाउट्स क्लीयर किए।
प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि आईएफएस में सलेक्ट होकर झारखंड में पदस्थ पुष्कर काले ने 11वीं-12वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने छात्रा श्रद्धा ईस्सर के सवाल पर मुश्किल प्रश्नों को याद करने के तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि सभी सवालों के जवाब प्वाइंट्स बनाकर याद करें। इससे याद करने में आसानी होगी और आप भूलेंगे नहीं। वहीं 12वीं विज्ञान की छात्रा इफत बानो पटेल ने पूछा कि परीक्षा में होने वाले तनाव से खुद को कैसे सुरक्षित करें। इस पर पुष्कर ने कहा कि परीक्षा के लिए जाने के कुछ समय पहले पढ़ना बंद कर दें, यानी अपनी तैयारी परीक्षा प्रारंभ होने के पहले पूरी कर लें। ज्यादा तनाव लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते तक पढ़ने की कोशिश न करें। ताकि आपका मन इस बात के लिए तैयार रहे कि आपने सब कुछ पढ़ लिया है। इससे तनाव नहीं होगा। वहीं जिया रमानी, ओंकार दास अभिजीत ने भी सवाल पूछे।
पुष्कर के साथ पहुंचे उनके पिता विनय काले ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पुत्र की मेहनत और सफलता पर गर्व होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी पारितोष डोनगांवकर, सह प्रभारी नवीन देशमुख और उप प्राचार्य राहुल वोड़ितेलवार विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री और धन्यवाद ज्ञापन सुनिधि रोकड़े ने किया।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment