नगर निगम जोन 8 ने वार्ड 1 में अवैध रूप से निर्मित लगभग 18 दुकानों को तोड़ा
-वार्ड 2 के अवधपारा सोनडोंगरी में अवैध प्लॉटिंग कर निर्मित किये जा रहे लगभग 15 मकानों को तोड़ा, अवैध मुरूम रोड जेसीबी मशीन से काटी
रायपुर - आज नगर पालिक पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता श्री अमन चंद्राकर, उप अभियंता श्री लोचन चौहान, अबरार खान एवं नगर निवेश विभाग टीम के अन्य सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में रायपुर नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड कमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत अटारी जाने वाले मार्ग ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध के पास लगभग 20 हजार वर्गफीट क्षेत्र में अवैध रूप से बना ली गयी लगभग 18 दुकानों को अभियानपूर्वक तोड़ने की कार्यवाही जेसीबी मशीन की सहायता से की गयी.
आज इसी प्रकार जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत अवधपारा सोनडोगरी में अवैध प्लॉटिंग कर अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे निर्माणाधीन लगभग 15 मकानों को तोड़ने की कार्यवाही की गयी.
रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर अवैध रूप से निर्मित मुरूम रोड को काटने की कार्यवाही कर वहाँ आवागमन को अवरुद्ध करते हुए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर सम्बंधित स्थल पर तत्काल कारगर रोक लगायी.


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment