ब्रेकिंग न्यूज़

 विदेशों में भी खोलें जाएं मराठी साहित्यिक स्‍पर्धाओं के परीक्षा केंद्र: अमीन

 -  विविध स्‍पर्धाओं के छत्‍तीसगढ़ के विजेताओं को महाराष्‍ट्र मंडल में दिए गए पुरस्‍कार
 रायपुर। बेलगांव जैसे अछूते शहर को हम मराठी साहित्यिक स्‍पर्धाओं के परीक्षा केंद्र के रूप में जोडें, तो हमारे प्रतिभागियों की संख्‍या अधिक व उत्‍साहजनक होगी। इसी तरह ओवरसीज में परीक्षा केंद्र खोलने के लिए हम अपने स्‍तर पर मध्‍य प्रदेश मराठी साहित्य अकादमी का सहयोग करेंगे। शुरुआती तौर पर हम आयरलैंड में चंद दिनों में परीक्षा केंद्र शुरू करेंगे। इस आशय के विचार बृहन्महाराष्ट्र मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेखर राव साहेब अमीन ने व्यक्त किए। अमीन मध्‍य प्रदेश मराठी साहित्‍य अकादमी के रायपुर केंद्र में आयोजित मराठी साहित्यिक परीक्षा के पुरस्‍कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में आरुषि कुंभकार का गोधंल नृत्य शैली पर डांस आकर्षण का केंद्र रहा।
अमीन ने कहा कि हमें विश्‍वास है कि हम जल्‍दी ही यूके, यूएसए जैसे देशों में भी परीक्षा केंद्र खोल सकेंगे।
विशेष अतिथि व बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के छत्‍तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले ने कहा कि यहां उपस्थित प्रत्‍येक सदस्‍य पांच लोगों को मराठी साहित्‍य से जोड़कर ऐसे आयोजनों में भाग लेता है, तो मेरा पूरा विश्‍वास है कि हमारा अगला आयोजन बड़े हॉल में होगा।
मध्‍य प्रदेश मराठी साहित्‍य अकादमी के अध्‍यक्ष मिलिंद देशपांडे ने कहा कि इस आयोजन का निरंतर विस्‍तार हो रहा है। पिछले बार की तुलना में इस बाद हमने 35 नए परीक्षा केंद्र खोले हैं, इनमें अजमेर, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, वापी जैसे केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मराठी अभिनव वाचन में 863, पत्र लेखन में 150 और निबंध लेखन में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो अपने आप में एक रिकार्ड है। सबसे सुखद है कि पहली बार हमारा आयोजन ओवरसीज रहा और विदेशों से प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया।
महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले ने अपने संक्षिप्‍त संबोधन में कहा कि महाराष्‍ट्र मंडल पद्मजा लाड के माध्‍यम से पांच सालों से राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आनलाइन मराठी क्‍लास संचालित कर रहा है। इस तरह मराठी भाषा की सेवा के लिए पद्मजा लाड और रायपुर में मराठी साहित्‍य परीक्षा केंद्र का सफल संचालन करने के लिए कुमुद लाड को बधाई।
मराठी साहित्‍य परीक्षा केंद्र की प्रभारी कुमुद लाड ने बताया कि पुरस्‍कार वितरण समारोह में पत्र लेखन स्‍पर्धा के पहले वर्ग में कोरबा की अरुंधति गडांगुले को द्वितीय और भिलाई की सात्विका मेने को प्रथम पुरस्‍कार दिया गया। इसी तरह पत्र लेखन के तृतीय वर्ग में रायपुर की स्मिता चांदे को उप विजेता का पुरस्‍कार सौंपा गया। निबंध स्‍पर्धा के पहले वर्ग में सान्‍वी अवधूत दुर्ग को प्रथम, भिलाई की सात्विका मेने को द्वितीय पुरस्‍कार दिया गया। दूसरे वर्ग के लिए भिलाई के सुरम्‍या अरकाडी को बतौर विजेता 
पुरस्कृत किया गया। निबंध स्‍पर्धा के ही तीसरे वर्ग में दूसरे स्‍थान के लिए स्मिता चांदे पुरस्‍कृत की गईं।
अखिल भारतीय मराठी अभिनव वाचन स्‍पर्धा में बिलासपुर की अनिता पटवर्धन को बतौर विजेता पुरस्‍कृत किया गया। यह पुरस्‍कार निधि देशपांडे स्‍मृति और मंगेश देशपांडे की ओर से प्रदान किया गया। इसी तरह अनिता अगडकर को सांत्‍वना पुरस्‍कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गीता दलाल ने और आभार प्रदर्शन चेतन गोविंद दंडवते ने किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english