नगर निगम ने शास्त्री बाजार मुख्य मार्ग में ठेलो को जप्त कर यातायात सुगम बनाया
रायपुर - रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन, उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर की उपस्थिति में नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम ने बुधवार को जनशिकायत सही मिलने एवं शास्त्री बाजार मुख्य मार्ग में सड़क पर कब्जा करने से यातायात बाधित होने पर जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिको को सुगम यातायात देने अभियान चलाकर सडक पर कब्जा जमाकर व्यवसायरत 8 नागरिक ठेलो और 2 फल ठेलो को व्यवस्था सुधारने कडाई के साथ स्थल से जप्त करने की कार्यवाही की और नागरिको को मुख्य मार्ग में सुगम आवागमन उपलब्ध करवाते हुए प्राप्त जनशिकायतो का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया ।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment