रजत महोत्सव के अवसर पर पेंशन एवं वेतन निर्धारण निराकरण हेतु विशेष कैम्प 27 से 29 जनवरी तक
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने (रजत महोत्सव) के अवसर पर, वित्त विभाग के निर्देशानुसार एवं संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, बिलासपुर संभाग श्री नित्यानंद सिन्हा के मार्गदर्शन में, जिला बिलासपुर में लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कैम्प दिनांक 27 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। कैम्प का उद्देश्य सेवानिवृत्त एवं सेवारत कर्मचारियों से संबंधित लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों का त्वरित, सरल एवं प्रभावी निराकरण करना है।
इस संबंध में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला कोषालय बिलासपुर श्री बसंत गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (DDO) को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों से संबंधित कर्मचारी/पेंशनर को व्यक्तिगत रूप से सूचित करते हुए, निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पूर्ण दस्तावेजों सहित कैम्प में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इस विशेष कैम्प के माध्यम से पेंशनरों एवं कर्मचारियों को शीघ्र राहत प्रदान करने के साथ-साथ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।













Leave A Comment