तालपुरी बी ब्लॉक में महासचिव जितेंद्र साहू ने बांटे डस्टबिन
- रिसाली नगर निगम को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देने की लोगों से अपील
-ए ब्लॉक में गुरुवार को डस्टबिन वितरित किए जाएंगे
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में बुधवार को पीसीसी महासचिव एवं एआईसीसी सदस्य जितेंद्र साहू ने तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर डस्टबिन वितरित किए। डस्टबिन वितरण में विलंब न हो, इसके लिए उन्होंने निगम के कर्मचारियों को समूहों में बांटा और उन्होंने खुद घर-घर जाकर डस्टबिन वितरित किए। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए गीले कचरे को हरे डस्टबिन में तथा सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में डालकर रिसाली नगर निगम को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर पूरे समय वार्ड अध्यक्ष और कांग्रेस के जिलासचिव अमनदीप सोढ़ी भी मौजूद थे। ए ब्लॉक में गुरुवार को डस्टबिन वितरित किए जाएंगे।
डस्टबिन वितरण पहले स्लम एरिया में
कॉलोनी में डस्टबिन वितरण में हुई देरी पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में स्लम एरिया को प्राथमिकता दी गई, क्योंकि मलिन बस्तियों में गंदगी ज्यादा फैली रहती है। जिसमें डेंगू जैसी घातक बीमारियां पनपती हैं। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में डस्टबिन पहले और रिहायशी कॉलोनियों में बाद में बांटे गए। उन्होंने बताया कि डस्टबिन वितरण के लिए राज्य सरकार और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अलग से बजट का प्रावधान कर डस्टबिन मंगाए, ताकि हमारा निगम स्वच्छ रहे तथा लोग स्वस्थ रहे। महासचिव ने निगम के विकास कार्यों का सिलसिलेवार जिक्र किया और कहा कि राज्य सरकार और गृहमंत्री की पहल पर रिसाली निगम को लेकर जो सपने संजोए गए थे, उन्हें साकार करने के लिए 200 करोड़ के विकास कार्यों को अंजाम दिया गया।
रिसाली अभी भी भिलाई निगम पर निर्भर
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बहुत सारे मामलों में रिसाली नगर निगम अभी भी भिलाई निगम पर निर्भर है, इसलिए विकास कार्यों को अपेक्षित गति नहीं मिल पाई। आलम यह है कि रिसाली निगम का दफ्तर बीएसपी स्कूल में और यहां तक कि अस्पताल भी बीएसपी के स्वास्थ्य केंद्र में संचालित हो रहा है। आने वाले समय में बीएसपी से 150 एकड़ जमीन हस्तांतरित की जाएगी। इस बारे में गृहमंत्री ने बीएसपी उच्च प्रबंधन से चर्चा भी की है। जब जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तब अन्य विकास कार्य भी रफ्तार पकड़ने लग जाएंगे और इसके साथ ही सारी व्यवस्थाएं विधिवत हो जाएंगी।



.jpg)










Leave A Comment