लेजेंड्री गायक बालासुब्रमण्यम की स्मृति में सजी सुरों की महफिल
- टी सहदेव
भिलाई नगर। सुरों के जादूगर लेजेंड्री पार्श्वगायक पद्मविभूषण एसपी बालासुब्रमण्यम की स्मृति में शनिवार को संगीत संध्या का आयोजन किया गया। सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कलामंदिर के खचाखच भरे ऑडिटोरियम में बोंगूस इंटरटेनमेंट तथा नीलम्स एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित 'सच मेरे यार है' एक संगीतमय यात्रा सीजन 3 की शुरुआत देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। संगीत संध्या में वीडियो द्वारा पेश की गई स्व. बालासुब्रमण्यम की जीवनी, संगीत यात्रा एवं उनके गाए सदाबहार गीतों की मेडली ने सबकी आंखें नम कर दी। संगीत संध्या ने समारोह में ऐसा समां बांधा कि सुरों की यह सरिता मध्यरात्रि तक बहती रही।

इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगु सिनेमा के मसीहा पद्मश्री स्व. एनटी रामाराव की सौवीं जयंती के उपलक्ष्य में उन पर फिल्माए गए गीतों की झलक बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई। समारोह की अगली कड़ी में कलाकारों ने एसपी के नाम से मशहूर गायक द्वारा गाए गए लोकप्रिय गीतों की संगीतबद्ध प्रस्तुति दी। संगीत समारोह के संयोजक बोंगूस इंटरटेनमेंट के निदेशक बी सुग्रीव एवं नीलम्स एजुकेशनल के संस्थापक एन चन्नाकेशवुलु थे। इस दौरान लोगों की फरमाइश पर विधायक देवेंद्र वादव ने भी एक फिल्मी गाने का मुखड़ा पेश किया।
गीतों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि
समारोह के अंत में महान गायक बालासुब्रमण्यम को उन्हीं के गाए गीतों को गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज में प्रस्तुत कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्मरणीय है कि बालासुब्रमण्यम के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में सबसे अधिक गीत गाने का रेकॉर्ड दर्ज है। सुरों की इस महफिल को यादगार बनाने में कर्नाटक गायन शैली की प्रख्यात गायिका गंटी सरोजा, पीटी उल्लास कुमार, देबरथ रॉय, एवी श्रीनिवास, बी सुग्रीव, टी विशाल, सुंदरराव, टीटूस टोनी, बी जतिन, वीणा माखीजा, आरती जयकुमार, बी चैतन्या, जाह्नवी, तुषिता, रूपाली तथा तेरह संगीतकारों के ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर अतिथियों और समाज के प्रमुख व्यक्तियों का स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया। संगीत संध्या में विधायक के अलावा भजन एवं ग़ज़ल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी, भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष पांडे, आंध्र साहित्य समिति, अभा तेलुगु सेना तथा छग अग्निकुल क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।



.jpg)










Leave A Comment