पिंक बूथ एवं दिव्यांग बूथ के मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण
-ट्रेनिंग की आधारभूत जानकारी रखना सर्वाधिक जरूरी, अतः हर जानकारी से अपडेट होवें - कलेक्टर
दंतेवाड़ा । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 07 नवंबर को सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये 16 अक्टूबर को पिंक बूथ एवं दिव्यांग बुथ के मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि मतदान प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है और इस प्रक्रिया को पूरी सजगता से सीखने की आवश्यकता होती है। क्योंकि ट्रेनिंग अच्छी होगी तो मतदान केन्द्र में भी आसानी से कार्य सम्पादित कर पायेंगें। इसलिए अधिकारियों-कर्मचारी इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी क्षमता से निर्वाचन के प्रत्येक चरण की गतिविधियों की जानकारी लेवें।
इस प्रशिक्षण सत्र में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर ऑफिसर्स तथा मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को कंप्यूटर पावर पाइंट प्रस्तुति के जरिये, मतदान प्रक्रिया के बारीकियों, ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट हैंड्स ऑन सम्बन्धी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मॉक पोल, मॉक पोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को परिपूरित करना, मतपत्र लेखा, परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफों को भरे जाने संबंधी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। वहीं मोबाईल एप्लीकेशन सी-टॉप्स के बारे में भी जानकारी दीगयी। इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर्स और मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल में ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आन का अभ्यास कराने के अलावा सेक्टर ऑफिसर्स तथा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। साथ ही पूर्व प्रशिक्षण सत्रों में अपेक्षानुरूप अभ्यास न कर सकने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी पुनः प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार विश्वरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।














Leave A Comment