बालोद जिले में आज किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
-महिलाओं एवं ग्रामीणों ने ली अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ
-मानव श्रृंखला का निर्माण कर एवं रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर तथा नारा लेखन कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु आज जिले के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग के बालोद, दल्लीराजहरा, सांकरा ज, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर एवं ग्राम साजा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया मतदाता एवं आम नागरिकांे को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इस दौरान महिलाओं एवं ग्रामीणों ने सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस दौरान ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर आम लोगों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति एवं दीवाल लेखन कर आम नागरिकों एवं मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु पे्ररित किया।




.jpg)




.jpg)




Leave A Comment