स्वीप इलेवन वर्सेस मीडिया इलेवन के बीच रोचक किक्रेट मुकाबला 29 को
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच शहर के रघुराज स्टेडियम में 29 अक्टूबर को सवेरे 8 बजे से सद्भावना क्रिकेट मैच का रोचक मुकाबला होगा। स्वीप इलेवन की कप्तानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण करेंगे। स्वीप इलेवन की तरफ से एसपी श्री संतोष कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत भी मैच खेलेंगे। सीमित ओवरों के इस मैच में मीडिया इलेवन की तरफ से प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री इरशाद अली सहित अन्य मीडियाकर्मी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने अधिकाधिक लोगों को दिलचस्प मैच का गवाह बनने के लिए आमंत्रित किया है। इसी प्रकार सरकण्डा स्थित खेल परिसर में नवमतदाता क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है।














Leave A Comment