ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं ड्रेसर पदों पर दावा-आपत्ति 28 तक
बिलासपुर, /स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एवं डेªसर ग्रेड 1 के रिक्त पदों पर प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। जारी सूची पर 28 जनवरी शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) के लिए दावा-आपत्ति [email protected] एवं ड्रेसर के लिए दावा-आपत्ति [email protected] के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से तथा निर्धारित तिथि समय सीमा पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। पात्र-अपात्र सूची पर दावा-आपत्ति मंगाये जाने की जानकारी जिले की वेबसाईट https://bilaspur.gov.in/ एवं www.cghealth.nic.in पर अपलोड एवं कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।














Leave A Comment