राशनकार्ड नवीनीकरण की कार्यवाही संपादित करने नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
बालोद । खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राज्य में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत राशनकार्ड के नवीनीकरण हेतु हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करने एवं हितग्राहियों को राशनकार्ड वितरण की तिथि 25 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आदेश जारी कर उचित मूल्य दुकान स्तर पर राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाले हितग्राहियों की सहायता के लिए प्रत्येक दुकान स्तर हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। जिनके द्वारा संचालनालय खाद्य से प्रदाय प्रारूप में राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन भरने, आवेदन जमा करने, प्राधिकृत अधिकारी से जारी कराने एवं राशनकार्ड वितरण कराया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी नगरीय निकायों के लिए उचित मूल्य की दुकान स्तर पर राजस्व निरीक्षक व सहायक राजस्व निरीक्षक को नोडल अधिकारी तथा उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार समस्त जनपद पंचायतांे मंे ग्राम पंचायतों के उचित मूल्य की दुकान हेतु ग्राम पंचायत के सचिव को नोडल अधिकारी तथा उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।




.jpg)



.jpg)





Leave A Comment