प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के निरीक्षण के लिए टीम रवाना
बिलासपुर/ प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के निरीक्षण और कार्रवाई के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मिलकर बनी दो टीमें आज रात में रवाना हुई हैं। कोल डस्ट, राखड़ और अन्य खनिजों के खुले में परिवहन के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करेंगी। इनमें एक टीम मस्तुरी रोड पर और दूसरी टीम पेंड्री बायपास से कोरबा रोड पर तैनात की गई हैं। पर्यावरण, पुलिस, राजस्व, खनिज और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हैं। कलेक्टर ने खुले वाहन में कोल डस्ट, राखड़ आदि खनिज परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।














Leave A Comment