भविष्य में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा खरपतवार प्रबंधन होगा
रायपुर..निदेशालय खरपतवार अनुसंधान जबलपुर के निदेशक डॉं. जे. एस. मिश्रा द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में चल रहें अखिल भारतीय समन्वित परियोजना खरपतवार प्रबंधन के विभिन्न अनुसंधान का निरीक्षण किया गया परियोजना में पदस्थ वरिष्ट वैज्ञानिक डॅा. श्रीकांत चितले, एवं वैज्ञानिक डॉ. नितीश तिवारी ने परियोजना में चल रहें अनुसंधान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में उन्हे विस्तार से अवगत कराया गया। डॉ. जे. एस. मिश्रा ने वैज्ञानिकों से तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की एवं विश्वविद्यालय में चल रही गतिविधियों की प्रशंसा की । उन्होंने जैविक कृषि में खरपतवार प्रबंधन के अनुसंधानों पर सकरात्मक काम करने की सलाह दी जिससे बिना रासायनिक दवाओं के खरपतवार प्रबंधन की चुनौतियों का हल निकल सके। इसके अतिरिक्त अधिक रासायनिक दवाओं के प्रयोग से खरपतवारों में उत्पन्न हो रही प्रतिरोधक क्षमता के लिये चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि भविष्य में खरपतवारों की पहचान आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा करके रासायनिक दवाओं का प्रयोग केवल निश्चित खरपतवार पर किया जा सकेगा जिससे दवा के उपयोग में कमी एवं समय की बचत के साथ उचित समाधान मिल सकेगा। विश्वविद्यालय में चल रहे प्रयोगों में खरपतवारनाशी का ड्रोन द्वारा छिड़काव विषय पर मार्गदर्शन किया एवं उचित सावधानियों का ध्यान रखने की सलाह दी। डॉ. मिश्रा द्वारा खरपतवारों के जैविक नियंत्रण हेतु निर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया।











Leave A Comment