115 नग कफ सिरप के साथ दो युवक गिरफ्तार
जांजगीर । सिटी कोतवाली पुलिस ने बिक्री के लिए नशीली कफ सिरप का परिवहन कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 115 नग Winecerex कफ सिरप और बाइक को जब्त किया है।. NDPS एक्ट की धारा 21 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है.। आरोपी नितिन सारवे, जांजगीर के आईबी रेस्ट हाउस, आरोपी राकेश गबेल, सक्ती जिले के आडिल गांव का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम को सूचना मिली कि पेंड्री गांव से जांजगीर की ओर 2 व्यक्ति नशीली कफ सिरप खपाने आ रहे हैं.। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और बाइक सवारों को रुकवाया । जब दोनों की तलाशी ली गई तो कार्टून में रखे नशीली कफ सिरप पुलिस के हाथ लगी । मामले में पुलिस ने आरोपी नितिन सारवे और राकेश गबेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.।

.jpg)












Leave A Comment