आज किया गया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
बालोद ।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज 08 फरवरी 2024 को कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन अनुसार जिले में कुल 06 लाख 89 हजार 22 मतदाता है। जिनमें से 03 लाख 38 हजार 529 पुरुष मतदाता एवं 03 लाख 50 हजार 486 महिला मतदाता तथा 07 तृतीय लिंग के मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिले में 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 20 हजार 161 युवा मतदाता हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में कुल 814 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में 258 मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा में 270 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में 286 मतदान केन्द्र है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र कांकेर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

.jpg)


.jpg)



.jpg)





Leave A Comment