राजनांदगांव जिले के नौ गांवों में फैला है सोलर पावर प्लांट
-सोलर बैटरी के माध्यम से रात्रि में भी बिजली
राजनांदगांव । डोंगरगांव व डोंगरगढ़ क्षेत्र के नौ गांवों के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाला यह देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट होगा। सौर ऊर्जा से जिला लाभान्वित होगा। यह देश का पहला आनग्रिड सोलर सिस्टम है, जिसमें 100 मेगावाट का सोलर संयंत्र स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्र के लगभग 100 लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। संयंत्र के स्थापित बैटरी सिस्टम के माध्यम से रात्रि में भी बिजली प्रदाय की सुविधा रहेगी। इस प्लांट के लग जाने से पांच लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ग्राम अर्जुनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राजनांदगांव जिले को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय अंतर्गत 907 करोड़ रूपये की लागत से जिले के नौ गांवों में निर्मित 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पार्रीखुर्द, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलकसा, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के गैंदाटोला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि राजनांदगांववासी सौभाग्यशाली है कि यहां की बंजर जमीन में नौ गांवों के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के रूप में बड़ी उपलब्धि मिली। उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव ब्लाक के नौ गांव में यह परियोजना फैली हुई है। सांसद ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने सोलर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, खाद्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, एनआरएलएम बिहान, उद्यानिकी विभाग, लीड बैंक मैनेजर, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य, श्रम, वन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना उद्योग विभाग, लोक सेवा केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र, समाज कल्याण एवं आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सेल्फी बूथ में जनप्रतिनिधियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित नृत्य-गीत की मोहक प्रस्तुति दी गई तथा छोटे बच्चों द्वारा रामलला के जीवन पर आधारित नाट्यगान की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर दिनेश गांधी, भरत वर्मा, इंदुमती साहू, जागृति चुन्नी साहू, सरपंच द्रोपती साहू, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह आदि उपस्थित थे।
छात्राओं को वितरित की गई छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजनांदगांव जिले के ग्राम अर्जुनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन का निश्शुल्क वितरण जनसामान्य को किया गया। छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका को पढ़कर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। जनमन पत्रिका मिलने पर जनसामान्य ने कहा कि इसमें शासन की कृषक उन्नति योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस, महतारी वंदन योजना, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पत्रिका में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल, विधानसभा के सभी सदस्यों की विस्तृत जानकारी व मोबाईल नंबर भी दिया गया है। पत्रिका में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों से जुड़ी अद्यतन जानकारी बहुत ही सरल ढंग से दी गई है। इस पत्रिका को पढऩे से शासन की नीतियों और कार्ययोजनाओं के प्रति गहरी समझ विकसित होती है। जिससे शासन की योजनाओं के प्रति जनसामान्य में जागरूकता आएगी। नि:शुल्क छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका मिलने पर कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य ने प्रसन्नता व्यक्त की।



.jpg)






.jpg)
.jpg)


Leave A Comment