स्थाई लोक अदालत में जनोपयोगी सेवा हेतु सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन 20 मार्च तक आमंत्रित
बालोद ।विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय बस्तर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं अम्बिकापुर सरगुजा में जनोपयोगी सेवा हेतु स्थायी लोक अदालत में अन्य व्यक्तियों (सदस्यों) की नियुक्ति किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के व्यवहार न्यायाधीश, सचिव श्रीमती सुमन सिंह ने बताया कि रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु अर्हता निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 20 मार्च 2024 शाम 05 बजे तक आमंत्रित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि नियुक्ति हेतु विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के वेबसाइट सीजीएसएलएसए डाॅट जीओवी डाॅट इन से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर या संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र ’’छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ)’’ के पते पर निर्धारित तिथि तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन अवधि में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।





.jpg)



.jpg)




Leave A Comment