डोंगरगांव पुलिस को हत्या के मामले मे मिली बड़ी सफलता, गांव का बिजली मिस्त्री ही निकला आरोपी
- बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर किया विस्फोट।
- बम विस्फोट से फार्म में काम करने वाले मजदूर की हुई थी मौत।
.राजनांदगांव । विगत 28 अप्रैल को ग्राम जामसरार में मोटर सिंचाई पंप को चालू करते समय हुए विस्फोट और इस हादसे में एक मजदूर की हुई मौत का मामला डोंगरगांव पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में इस मामला का खुलासा किया और पूरी घटना की जानकारी दी। 28 अप्रैल को सुबह लगभग 06.30 बजे से 07.00 बजे के बीच ग्राम जामसरार कला में सिंचाई मोटर पंप को चालू करते के दौरान उसमें विस्फोट हो गया और इस हादसे में वहां काम कर रहे एक मजदूर नरेश कुमार ओटी की मौके पर मृत्यु हो गई थी । घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन पर दुर्ग एफएसएल की टीम, सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरी. जितेन्द्र वर्मा की टीम एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की गई।. इस पूरे षडयंत्र का आरोपी गांव का ही एक युवक कुमान कंवर निकला जो बिजली मिस्त्री का काम करता है। पुलिस को आरोपी के खिलाफ पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने गांव के ही सुनील वैष्णव से बदला लेने के लिए ही उसके फार्म हाउस में बोर पंप के साथ एक बम को कनेक्ट कर दिया। आरोपी ने बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर दिया था।पुलिस के अनुसार आरोपी की सुनील वैष्णव के परिवार के साथ पुरानी रंजिश थी। घटना के दिन सुबह फार्म में काम करने वाले एक मजदूर नरेश कुमार ओटी जो ग्राम मनेरी का रहने वाला था, ने जैसे ही सिंचाई पंप का बटन चालू किया, उसमें कनेक्ट बम में विस्फोट हो गया और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बम लगाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।



.jpg)






.jpg)
.jpg)


Leave A Comment