गिट्टी खदान में नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी, गोल कंसलटेंसी के दोनों आरोपी संचालक जेल भेजे गए
कांकेर। गिट्टी खदान में नौकरी दिलाने के नाम पर 4500 रूपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गोल कंसलटेंसी के दो संचालकों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
आरोपियों के खिलाफ ग्राम जनकपुर निवासी 20 वर्षीय मोहन कुमार दर्रो ने भानुप्रतापपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने गिट्टी खदान में काम दिलाने का झांसा देकर गांव के चार लोगों से साढ़े चार हजार लेकर फार्म भरवाया। बाद में उन लोगों को ठगी का पता चला और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने गोल कंसलटेंसी के दोनों आरोपी संचालकों किशन टांडिया निवासी ग्राम चिल्हाटी व राजेश्वर कांगे ग्राम कुर्रूटोला के खिलाफ धारा 34, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

.jpg)
.jpg)


.jpg)





.jpg)


Leave A Comment