केवल 2 चम्मच दही से हो जाएगा फेशियल, धूप में डार्क हो चुकी स्किन पर आ जाएगा ग्लो
फेशियल करने से स्किन पर चमक आती है और डेड स्किन सेल्स भी साफ हो जाती है। वहीं, स्किन की डीप क्लीनिंग होने से स्किन पर होने वाली पिम्पल्स और इंफेक्शन जैसी समस्याओं से आराम भी मिलता है। गर्मियों में अगर आप घर पर ही फेशियल करना चाहती हैं तो आपके लिए दही एक अच्छा इंग्रीडिएंट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं दही से घर पर फेशियल करने का तरीका और इसके फायदे।
दही सें यूं साफ करें चेहरा
फेशियल स्टार्ट करने ले पहले अपने चेहरे की सफाई करें। इसके लिए आप चेहरे को किसी क्लींजिंग मिल्क से साफ कर सकते हैं। फिर, दही से चेहरे की मालिश करें। 2-3 चम्मच दही में थोड़ा-सा पानी मिलाएं। अब दही को अपने चेहरे पर लगाएं। फिर, हल्के हाथों से स्किन की मालिश करें। यह स्किन को एक्सफॉलिएट करेगा।
दही और कॉफी पाउडर
चेहरे की उपरी परत पर डेड स्किन सेल्स की लेयर जमा हो जाती है। इससे स्किन डार्क, रफ और अनहेल्दी दिखायी देने लगती है। इस डेड स्किन सेल्स को साफ करने के लिए कॉफी और दही का स्क्रब तैयार करके लगाएं। 2 चम्मच दही में 1 चम्मच कॉफी का पाउडर मिलाएं। फिर, इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से इसे रगड़कर साफ करें।
दही और शहद
3 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं। अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो आप विटामिन ई कैप्सूल भी इसमें मिला सकते हैं। इस मिश्रण को आप स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को साफ करें। फिर चेहरा पानी से धो लें।
चेहरे पर दही लगाने के फायदे
दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। दही स्किन को मॉइस्चराइज्ड करता है। दही एक माइल्ड एक्सफॉलिएटर की तरह स्किन को साफ करता है। दही लगाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है जिससे स्किन पर पिम्पल्स और इंफेक्शन के चांस कम होते हैं। वहीं, दही लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं और स्किन निखरती है।
दही लगाने से पहले करें ये काम
आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार या स्किन एलर्जी को ध्यान में रखकर इन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या कुछ अन्य चीजों को ऐड भी कर सकते हैं। Disclaimer : प्रिय पाठकों यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।
Leave A Comment