सफेद हो रहे बाल भी होने लगेंगे नेचुरली काले, इस तेल में कॉफी पाउडर मिक्स करके लगाएंगे तो नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत
आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होना एक आम और चिंता का विषय बन गया है। 20 से 30 साल की उम्र में ही युवाओं के बाल सफेद होने लगे हैं, जो पहले सिर्फ बढ़ती उम्र में देखा जाता था। इसके पीछे कई कारण होते हैं, जैसे- लगातार तनाव, असंतुलित और पोषक तत्वों से रहित खानपान, पर्यावरण प्रदूषण, नींद की कमी और केमिकल युक्त शैंपू या हेयर प्रोडक्ट्स का अत्यधिक उपयोग। बालों की जड़ों तक सही पोषण नहीं पहुंच पाता और धीरे-धीरे उनमें मेलेनिन बनना बंद हो जाता है, जिससे वे सफेद हो जाते हैं। बाजार में मिलने वाले डाई और कलर अस्थायी समाधान जरूर देते हैं, लेकिन इनके ज्यादा उपयोग से बाल रूखे, कमजोर और झड़ने लगते हैं। ऐसे में प्राकृतिक उपाय ही सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं। नारियल तेल और कॉफी पाउडर का यह घरेलू नुस्खा न सिर्फ सफेद बालों को धीरे-धीरे नेचुरली काला करता है, बल्कि बालों को पोषण भी देता है।
कैसे काम करेगा ये नुस्खा
कॉफी में मौजूद कैफीन बालों की जड़ों में रक्त संचार को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और जड़ें मजबूत बनती हैं। यह बालों को नेचुरल तरीके से हल्का ब्राउनिश रंग भी देता है, जो धीरे-धीरे सफेद बालों को ढकने में मदद करता है। दूसरी ओर, नारियल तेल बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, स्कैल्प को पोषण देता है और खुजली, ड्रायनेस व डैंड्रफ जैसी समस्याओं को भी दूर करता है। इन दोनों चीजों का मिश्रण बालों के लिए एक नेचुरल टॉनिक की तरह काम करता है, जिससे बाल स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनते हैं।
बनाने और लगाने का तरीका
सफेद बालों को नेचुरली काला करने वाले इस खास नुस्खे को बनाना व इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें। (इंस्टेंट कॉफी नहीं, फाइन ग्राउंड कॉफी बेहतर रहेगी) और उसमें 3 से 4 चम्मच नारियल तेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को धीमी आंच पर हल्का गर्म कर लें ताकि कॉफी का अर्क तेल में अच्छे से मिल जाए। हल्का ठंडा होने पर इस तेल को स्कैल्प और बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। 1 से 2 घंटे तक लगा रहने दें, फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें
अगर आप इस नुस्खे का नियमित रूप से हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में बालों में नेचुरल डार्कनेस लौटने लगेगी। इसके अलावा बाल मजबूत, चमकदार और घने भी बनेंगे। डाई या कलर का बार-बार इस्तेमाल करने से बेहतर है कि इस आसान, सस्ते और सुरक्षित घरेलू उपाय को आजमाएं और अपने बालों को फिर से प्राकृतिक रूप से काला और सुंदर बनाएं।
अन्य कई फायदे भी मिलेंगे
यह खास नेचुरल नुस्खा सिर्फ बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने का काम नहीं करता बल्कि इससे बालों को अन्य कई फायदे मिलते हैं। बालों को सिल्की व स्मूथ बनाने से लेकर डैंड्रफ जैसी समस्याओं से बचाने में भी यह कॉफी का नेचुरल नुस्खा काफी फायदेमंद हो सकता है।
किन बातों का रखें ध्यान
हालांकि, अगर आपको खोपड़ी की त्वचा यानी स्कैल्प में किसी तरह की एलर्जी है, आपके बाल ज्यादा टूटते हैं या फिर आपको कोई और स्किन से जुड़ी समस्या है, तो किसी भी नुस्खे को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। अस्वीकरण: प्रिय पाठकों यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है।
Leave A Comment