नाइट स्किनकेयर में शामिल करें चावल का पानी, सुबह चेहरा लगेगा फ्रेश और चमकदार
चावल का पानी कोरियन स्किन केयर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है। कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स के प्रति दुनिया भर में लोगों की खास रूचि देखी जा रही है। चावल का पानी कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर होता है। यही न्यूट्रिएंट्स स्किन का पोषण करते हैं। इसीलिए, चावल का पानी स्किन पर लगाने के स्किन को कई तरह के फायदे है। विशेषकर रात में सोने से पहले चेहरे पर चावल का पानी लगाने से स्किन की कई तरह की समस्याएं भी कम होती हैं। आइए जानते हैं रात में चेहरे पर चावल का पानी लगाने के क्या फायदे
ड्राई स्किन से छुटकारा
राइस वॉटर आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। इससे स्किन सॉफ्ट और हेल्दी दिखायी देती है। यह स्किन की ड्राइनेस कम करता है।
पिम्पल्स से आराम
चेहरे पर चावल का पानी लगाने से स्किन पोर्स की सफाई होती है। इससे स्किन पर पिम्पल्स और फोड़े-फुंसी जैसी समस्याए कम होती है।
डार्क स्पॉट्स कम करे
स्किन पर डार्क स्पॉट्स को हल्का करने और स्किन की रंगत निखारने के लिए भी आप चेहरे पर चावल का पानी अप्लाई करें और उसे रातभर के लिए चेहरे पर लगाकर रखें।
स्किन पर आता है ग्लो
चेहरे पर अगर आप चावल का पानी लगाते हैं तो यह आपकी स्किन की चमक बढ़ाता है। इसी वजह से जब आप सुबह सोकर उठती हैं तो आपके चेहरे पर अच्छा ग्लो दिखायी देता है।
चावल का पानी तैयार करने का तरीका
2 चम्मच चावल को पानी में भिगोकर 6-7 घंटों के लिए रख दें। फिर इस पानी को छानकर अलग कर लें। अब यह पानी फ्रिज में रख दें और हर रात सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।
Leave A Comment