चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए विटामिन-ई कैप्सूल कैसे लगाएं?
सभी ग्लोइंग स्किन की चाह रखते हैं। लेकिन, गलत खान-पान, तनाव और खराब जीवनशैली की वजह से त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इसकी वजह से स्किन डल और बेजान हो जाती है। कई लोगों को चेहरे पर मुंहासे और दाग-धब्बे भी हो जाते हैं, जो पूरी खूबसूरती को खराब कर देते हैं। ऐसे में अक्सर लोग चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आप चाहें तो चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घरेलू उपायों का सहारा भी ले सकते हैं। विटामिन-ई कैप्सूल एक ऐसा ही घरेलू उपाय है, जो चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में असरदार हो सकता है
विटामिन-ई कैप्सूल
चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल को सीधे तौर पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 विटामिन-ई कैप्सूल लें। इसका ऑयल निकालें और फिर चेहरे पर अप्लाई करें। 3-4 मिनट तक त्वचा की धीरे-धीरे मालिश करें। इससे त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और स्किन पोर्स हेल्दी होंगे। विटामिन-ई कैप्सूल त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में असरदार होता है। इसे लगाने से चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है। विटामिन-ई कैप्सूल और एलोवेरा
चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल में एलोवेरा मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल निकालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 40 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें। एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज करके नमी प्रदान करता है। इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं और नेचुरल ग्लो आता है।
विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल
आप विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल में गुलाब जल मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। गुलाब जल त्वचा का निखार बढ़ाता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसके लिए आप 1-2 चम्मच गुलाब जल लें। इसमें विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल निकालकर मिलाएं। इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 3-4 मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें। 45 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धोकर मॉइश्चराइज कर लें।
विटामिन-ई कैप्सूल और ग्लिसरीन
अगर आपकी स्किन डल और बेजान है, तो आप विटामिन-ई कैप्सूल में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। ग्लिसरीन त्वचा को कोमल, मुलायम और चमकदार बनाता है। विटामिन-ई कैप्सूल भी त्वचा के रूखेपन को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आप एक चम्मच ग्लिसरीन लें। इसमें विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल निकालकर मिक्स करें। इसे चेहरे पर अप्लाई करें और थोड़ी देर तक मसाज करें। इससे त्वचा का ग्लो बढ़ता है और स्किन सॉफ्ट बनती है।
विटामिन-ई कैप्सूल और नींबू का रस
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप विटामिन-ई कैप्सूल और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बों को मिटाकर चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। आप 2 विटामिन ई कैप्सूल से ऑयल निकालें। अब इसमें नींबू का रस मिक्स करें और फिर चेहरे पर अप्लाई करें। इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आता है और स्किन की रंगत साफ होती है।
Leave A Comment