सफेद बालों को काला करने के लिए एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें
अपने बालों को नेचुरली काला करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन्हीं उपायों में एलोवेरा भी शामिल है। जी हां, एलोवेरा बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ काला करने में भी प्रभावी होता है। यह बालों को नमी और पोषण प्रदान करता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो बालों को मुलायम और चमकदार बनने में मदद करते हैं। साथ ही, यह बालों को के टेक्सचर को सुधारने में भी मददगार होता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने में मदद मिल सकती है। तो आइए, जानते हैं सफेद बालों को काला करने के लिए कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल
बालों को काला करने के लिए एलोवेरा में मिक्स करें नारियल तेल और मेहंदी
अपने सफेद होते बालों को काला बनाने के लिए आप एलोवेरा में नारियल तेल और मेहंदी मिलाकर लगा सकते हैं। दरअसल, नारियल का तेल बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ काला करने में भी प्रभावी होता है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे बालों की ग्रोथ के साथ-साथ बालों को सफेद होने से रोकने में मदद मिलती है। वहीं, मेहंदी बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में भी प्रभावी होती है। साथ ही, यह बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाती है।
आइए, जानते हैं कैसे करें इसका प्रयोग -
आवश्यक सामग्री
1 कप एलोवेरा जेल
2 चम्मच नारियल का तेल
2 चम्मच मेहंदी
विधि
सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल लें। अब इसमें नारियल तेल और मेहंदी डालकर अच्छी तरह अच्छी तरह मिक्स कर लें। आप चाहें तो इसमें एक चम्मच नींबू का रस भी मिला सकते हैं। उसके बाद आप इस पेस्ट को करीब 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
कैसे करें इसका प्रयोग?
इस तैयार पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे करीब 30-40 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद किसी माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इस मिश्रण को बालों में लगाने से धीरे-धीरे बाल काले होने लगेंगे। साथ ही, बालों की ग्रोथ अच्छी होगी।
Leave A Comment